IPL 2024, MI vs LSG, 67th Match: लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया, रोहित-नमन की पारी गई बेकार

आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 67वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच है।

IPL 2024, MI vs LSG, 67th Match; आईपीएल 2024 के 17वें सीजन का 67वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेने की कोशिश करेंगी। मुंबई इंडियंस काफी पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स अगर आखिरी मैच में भारी अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावनाओं की डोर काफी कमजोर है।

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी। एमआई के कप्तान ने बताया कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला है। इसके अलावा तिलक वर्मा और टिम डेविड भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। वर्मा की जगह डेवॉल्ड ब्रेविस को मौका मिला है। वहीं, केएल राहुल ने बताया कि क्विंटन डिकॉक की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला है।

लखनऊ ने मुंबई को 18 रन से हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की दमदार शुरुआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई, जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को नौवें ओवर में आउट किया। वह 20 गेंदों में 23 रन बना सके। इसके बाद सूर्या बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। वहीं, रोहित शर्मा 68 रन बनाने में कामयाब हुए। उन्होंने 178.94 के स्ट्राइक रेट से 10 चौके और तीन छक्के लगाए। 

इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 16, नेहल वढेरा ने एक और ईशान किशन ने 14 रन बनाए। लखनऊ के खिलाफ नमन धीर ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया। इस मैच में वह 62 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 221.42 के स्ट्राइक रेट से चार चौके और पांच छक्के लगाए। रोमारियो शेफर्ड एक रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और नवीन-उलहक ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, क्रुणाल पांड्या और मोहसिन खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लखनऊ ने बनाए 214 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। पहला झटका नुवान तुषारा ने एक रन के स्कोर पर दिया। देवदत्त पडिक्कल गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने मोर्चा संभाला और केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाई। हाालांकि, पीयूष चावला ने स्टोइनिस को 49 रन के स्कोर पर आउट किया। वह 28 रन बनाकर लौटे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे दीपक हुड्डा सिर्फ 11 रन बना सके।

इसके बाद निकोलस पूरन का तूफान आया। उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया और 75 रन बनाए। इस मैच में पूरन ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और आठ छक्के निकले। उन्हें नुवान तुषारा ने आउट किया। वहीं, कप्तान केएल राहुल 41 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। राहुल को पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा। इस मैच में अर्शद खान बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, आयुष बडोनी और क्रुणाल पांड्या क्रमश: 22 और 12 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के लिए नुवान तुषारा और पीयूष चावाल ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।

तीन मैचों में हार से लखनऊ का नेट रनरेट खराब:-
तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ ने अंक भी गंवाए और नेट रनरेट भी खराब हो गया। केकेआर से 98 रन से हार के बाद उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स ने 19 रन से हराया। सातवें स्थान पर काबिज लखनऊ का नेट रनरेट -0.787 है, जबकि छठे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रनरेट 0.387 है।

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम थी। नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ इस सत्र में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब तक 13 मैचों में बस चार जीत सकी मुंबई इंडियंस शुक्रवार को जीत जाती है तो उसके 10 अंक होंगे जिससे वह आखिरी स्थान पर रहने से बच सकती है।

=================================
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-

मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा।

इम्पैक्ट सब : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

लखनऊ सुपर जाएंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।

इम्पैक्ट सब : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम।

LSG 214/6 (20) Lucknow Super Giants won by 18 runs

MI 196/6 (20)

- विज्ञापन -

Latest News