IPL BREAKING : मुंबई। मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। मुम्बई के कप्तान हार्दिक पांडय़ा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि पिच फ्रेश है और शुरुआत में स्विंग भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यह एक लंबा टूर्नामेंट है और उनकी टीम इसके लिए काफी उत्सुक है।
हार्दिक ने कहा कि उनकी टीम को ओवरऑल अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस में विल जैक्स की वापसी हुई है और अश्विनी कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणो ने कहा कि वह पहले गेंदबाजी करते लेकिन वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे इसलिए टॉस हारना अच्छा है। रहाणे ने कहा कि उनके पास एक ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो टोटल डिफेंड कर सकता है। कोलकाता में मोईन अली की जगह सुनील नारायण की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
केकेआरः क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।