Israel-Hamas ceasefire Gaza ; इंटरनेशनल डेस्क : फिलिस्तीन के शहर गाजा में इजरायल और हमास के बीच एक साल से भी ज्यादा समय से चल रही जंग पर युद्धविराम लागू हो गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की और एक एक्स पोस्ट में बताया कि यह युद्धविराम लागू हो चुका है। हालांकि, यह तीन घंटे देरी से लागू हुआ क्योंकि हमास ने बंधकों की लिस्ट देने में समय लिया।
बंधकों की लिस्ट की देरी
पीएम नेतन्याहू ने भी एक एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि इजरायल को बंधकों की लिस्ट मिल चुकी है, और अब इसकी सुरक्षा जांच की जा रही है। लिस्ट मिलने के बाद युद्धविराम की प्रक्रिया शुरू की गई। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच समझौता हुआ है, जिसमें युद्धविराम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। समझौते के मुताबिक, 42 सप्ताह में बंधकों की रिहाई होनी है। वर्तमान में हमास के पास करीब 33 इजरायली नागरिक बंधक बने हुए हैं। रविवार को इनमें से तीन बंधकों को रिहा किया जाएगा, जिनके नाम हमास ने इजरायल को सौंपे हैं।
पहला चरण और रिहाई
युद्धविराम का पहला चरण रविवार सुबह 8:30 बजे लागू होने वाला था, लेकिन हमास द्वारा बंधकों की लिस्ट देने में देरी के कारण इसे 11:15 बजे से लागू किया गया। पहले दिन तीन महिला बंधकों को रिहा किया जाएगा। युद्धविराम के लागू होने से पहले, इजरायली सेना ने गाजा में अपनी आखिरी बमबारी की, जिसमें हमास के ठिकानों को तबाह करने का दावा किया गया।
7 अक्टूबर को बंधक बनाए गए थे लोग
बता दें कि रिहा होने वाले बंधकों में से एक रोमी गोनेन भी शामिल हैं, जिनके बारे में बताया जा रहा है कि उन्हें 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने नोवा फेस्टिवल से बंदी बना लिया था। इस घटना में उनके तीन दोस्त मारे गए थे। आगे चलकर युद्धविराम के तहत और भी बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू होगी। इस समझौते से गाजा में कुछ राहत की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इसकी सफलता अब बंधकों की रिहाई और दोनों पक्षों के बीच शांति समझौते पर निर्भर करेगी।