विज्ञापन

रामनवमी के दिन बॉलीवुड में पसरा मातम, इस फेमस एक्ट्रेस की मां का हुआ निधन

नेशनल डेस्क : आज पूरे देश में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर दिया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के लिए यह समय बहुत ही कठिन है। उनकी मां किम फर्नांडीज.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : आज पूरे देश में रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर दिया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के लिए यह समय बहुत ही कठिन है। उनकी मां किम फर्नांडीज का निधन हो गया है। किम फर्नांडीज को पिछले कुछ दिनों से लीलावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

स्वास्थ्य की स्थिति और अंतिम समय…

आपको बता दें कि किम फर्नांडीज को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले भी उन्हें स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था, और 2022 में उन्हें बहरीन के एक अस्पताल में भी भर्ती किया गया था। हालात बिगड़ने के बाद जैकलीन लगातार अपनी मां के पास थीं और शूटिंग व आईपीएल 2025 में अपनी परफॉर्मेंस से भी पीछे हटकर उन्होंने अपनी मां की देखभाल की थी। बीते बुधवार को जैकलीन को अस्पताल के एंट्री गेट पर पपराजियों द्वारा देखा गया था, जहां वह सफेद सलवार सूट में अपने चेहरे को काले मास्क से ढके हुए अस्पताल पहुंची थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

1985 को बहरीन में हुआ था जन्म 

वहीं अगर हम जैकलीन की जन्म की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज का जन्म 11 अगस्त 1985 को मनामा, बहरीन में हुआ था। उनके पिता एलरॉय फर्नांडीज श्रीलंकाई थे और उनकी मां किम मलेशियाई और कनाडाई मूल की थीं। जैकलीन के नाना कनाडाई थे और उनके परदादा भारत के गोवा से थे। उनके पिता, जो श्रीलंका में एक म्यूज़िशियन थे, 1980 के दशक में सिंहली और तमिलों के बीच नागरिक अशांति से बचने के लिए बहरीन चले गए थे और वहीं उनकी मुलाकात किम से हुई, जो एक एयर होस्टेस थीं।

जैकलीन का बॉलीवुड करियर

इसके साथ ही जैकलीन ने 2009 में भारत आकर एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए काम शुरू किया था और ‘अलादीन’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मर्डर 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘रेस 2’, ‘किक’ जैसी प्रमुख फिल्मों में अभिनय किया। उनका अभिनय और उनकी खूबसूरती हमेशा दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रही है। जैकलीन के लिए यह समय अत्यधिक दुःख और संकट का है। उनके परिवार और दोस्तों द्वारा इस कठिन समय में उन्हें पूरा समर्थन दिया जा रहा है। किम फर्नांडीज के निधन से परिवार पर आई इस दुख की घड़ी में जैकलीन के फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी उनके साथ खड़ी है।

Latest News