विज्ञापन

जालंधर के मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसी दुकानदार से हुआ विवाद, हुई जमकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की

जालंधर का मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है। आपको बतादें कि वाल्मीकि चौक समीप फ्रेश बाइट के नाम से मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसी दुकानदार के साथ विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में कुल्लड़ पिज्जा कपल सहज ने पड़ोसी दुकानदार के साथ जमकर गाली-गलौज की।.

जालंधर का मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल एक बार फिर विवादों में आ गया है। आपको बतादें कि वाल्मीकि चौक समीप फ्रेश बाइट के नाम से मशहूर कुल्लड़ पिज्जा कपल का पड़ोसी दुकानदार के साथ विवाद का मामला सामने आया है। इस विवाद में कुल्लड़ पिज्जा कपल सहज ने पड़ोसी दुकानदार के साथ जमकर गाली-गलौज की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान कुल्लड़ पिज्जा सहज की पड़ोसियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई है। इस मामले को लेकर थाना 4 के पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी कुल्लड़ पिज्जा कपल गन कल्चर को प्रमोट करने और मामूली विवादों के चलते सामने आ चुके है।

Latest News