नेशनल डेस्क: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से लगातार घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसी बीच भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबे को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों ने LOC पर पाकिस्तान के एक घुसपैठिये को पकड़ा है।
कादिर बख्श के रुप में हुई पहचान
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात को हीरानगर सेक्टर में एक शख्स द्वारा सीमा पार करने की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पता चला। संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिए जाने से पहले भारतीय जवानों ने उसे चेतावनी दी और उस पर गोलियां भी चलाई। पकड़े गए घुसपैठिये की पहचान कादिर बख्श के रुप में हुई है जोकि पाकिस्तान के चिनिओत तहसील के गफूराबाद का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि अमृतसर जिले के कोटराजदा गांव के पास के इलाके में घुसैपठिये ने सुबह के समय अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया। हमारे सैनिकों ने उसे चुनौती दी लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद जवानों ने आत्मरक्षा में उस पर गोली चलाई और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। वहीं, 26 फरवरी को सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया था।