Jawan Movie : सुपरहीरो बनकर उभरे शाहरुख खानः कंगना रनौत

मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान की तारीफ की है। कंगना रनौत ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, नब्बे के दशक.

मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म जवान की तारीफ की है। कंगना रनौत ने सोशल मीडया पर पोस्ट शेयर किया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, नब्बे के दशक के लवर बॉय बनकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी। फिर एक दशक तक शाहरुख खान ने बहुत स्ट्रगल किया अब वह 50 से अधिक उम्र में लोगों के मास सुपरहीरो बनकर उभरे हैं।

यह रियल लाइफ में किसी महानायक वाली कहानी से कम नहीं है। कंगना रनौत ने भी जवान देख ली है और फिल्म पर अपना जबरदस्त रिएक्शन भी दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और फिल्म को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने शाहरुख को ‘सिनेमा का भगवान’ बताया है। रियल लाइफ सुपर हीरो हैं शाहरुख खान जवान  तारीफ करते हुए कंगना ने लिखा- 90 के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय बने, फिर लंबे समय तक स्ट्रगल किया।

- विज्ञापन -

Latest News