Kangana Ranaut controversial statement : हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कल गांधी जयंती के मौके पर गांधी पर विवादित बयान दिया। एक बार फिर कंगना रनौत ने विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा कि नई चीजें हमारे पीछे के राज्यों से यहां आनी शुरू होती हैं। चाहे सफ़ेद हो, चाहे उगार्टा हो, चाहे कुछ भी हो, आप जानते हैं कि मैं किस राज्य की बात कर रहा हूँ। इनका स्वभाव बहुत गर्म होता है और ये बहुत शोर मचाने वाले होते हैं। वे नशा करते हैं, शराब पीते हैं और गुंडागर्दी करते हैं। मैं हिमाचल प्रदेश के बच्चों से अपील करता हूं कि वे उनके बहकावे में न आएं।’ हम उनसे कुछ नहीं सीखते। उन्होंने हमारे युवाओं को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
बता दें कि गांधी जयंती के मौके पर कंगना ने ऐसा बयान दिया था कि उनकी ही पार्टी के अंदर उनका विरोध शुरू हो गया है। पंजाब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि कंगना रनौत जो कि मंडी से सांसद हैं और एक फिल्म स्टार भी हैं। उन्होंने गांधी जी को लेकर एक बयान दिया है। जो बेहद शर्मनाक है। ग्रेवाल ने कहा कि कंगना को महात्मा गांधी पसंद नहीं थे। लेकिन उन्हें लाल बहादुर शास्त्री पसंद थे। कोई उन्हें बताए कि लाल बहादुर शास्त्री गांधी जी के सबसे बड़े समर्थक थे। यदि आप शिष्य का सम्मान कर रहे हैं और उसके मार्गदर्शक का अपमान कर रहे हैं, तो ज्ञान कहाँ है? कंगना का आइडिया नाथ रामू गोडसे का आइडिया है। देश की आजादी में गांधी जी का योगदान सबके सामने है। मुझे लगता है कि मंडी के लोगों ने बहुत बड़ी गलती की है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।