विज्ञापन

जानिए किसान नेता Jagjit Singh Dallewal ने PM Modi को लेकर क्या दिया बयान, जाे Social Media पर जमकर हो रहा Viral,आप भी सुनिए

नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा- ‘प्रधानमंत्री मोदी का ग्राफ बहुत बढ़ गया है, उसे नीचे लाना है!’

अमृतसर : 13 फरवरी से अपनी मांगों के समर्थन में पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच करने के लिए संघर्ष कर रहे हजारों किसानों का आंदोलन कहीं राजनीति से प्रेरित तो नहीं, इस बात के संकेत भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल के वायरल हो रहे एक वीडियो से मिल रहे हैं। डल्लेवाल वीडियो में कह रहा है कि राम मंदिर के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ग्राफ बहुत बढ़ गया था। उसे नीचे लाना है।

वीडियो में डल्लेवाल कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मोदी का ग्राफ बहुत ऊंचा हो गया है। क्या थोड़े दिनों में हम ग्राफ नीचे ला सकते हैं।’ जब इस संबंध में डल्लेवाल से बात की तो उन्होंने न तो इस वीडियो को गलत बताया और न ही सही। उनका कहना था कि यह मेरा आधिकारिक बयान नहीं है। डल्लेवाल कहते हैं कि सरकार अहंकारी है। किसानों के प्रति सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। किसानों पर मोर्टार से हमले किए गए। प्रदर्शन होने पर आंसू गैस के गोले तो चलाए जाते थे, लेकिन मोर्टार से हमला नहीं किया जाता था।

डल्लेवाल के इस वीडियो से किसान आंदोलन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। किसान अपने साथ 6 महीने का राशन लेकर दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। इससे स्पष्ट है किसान लोकसभा चुनाव के दौरान भी धरने-प्रदर्शन कर आम लोगों के लिए मुश्किलें पेश करेंगे। किसानों के नाम पर छिड़े इस आंदोलन का मुख्य उदेश्य मोदी विरोधियों के लिए राजनीतिक जमीन तैयार करना तो नहीं है।

डल्लेवाल इस बात को स्वीकार कर रहे है कि प्रधानमंत्री मोदी की देश भर में स्वीकृति बड़ी है। जो मोदी विरोधियों के लिए एक बड़ी चुनौती है। किसान आंदोलन के बहाने मोदी विरोधी केंद्र सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए साम-दाम-दंड- भेद की रणनीति के अंतर्गत किसान आंदोलन को राजनीतिक आंदोलन के रंग में रंगने की जुगाड़ में हैं।

Latest News