यूपी डेस्क। चुनाव आयोग ने लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल से एक जून तक सात चरणों में कराने तथा मतगणना चार जून को कराने ऐलान कर दिया है। सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी में सात चरणों में चुनाव कराया जाएगा और सारे नतीजे 4 जून को आएंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इसके लिए नामांकन का काम 20 मार्च से शुरू हो जाएगा । दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च को शुरू होगा । 26 अप्रैल को वोटिंग होगी । तीसरे चरण में नामांकन 12 अप्रैल को और वोटिंग 7 मई को होगी। चौथे चरण में 18 अप्रैल से नामांकन और 13 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा और वोटिंग 20 मई को होगी।
छठें चरण का नामांकन 29 अप्रैल को शुरू होगा और वोटिंग 25 मई को होगी। अंतिम और सातवें चरण का नामांकन 7 मई को शुरू होगा और एक जून को वोटिंग होगी। सभी चरण की गिनती एक साथ चार जून को होगी । सबसे पहले पश्चमी यूपी से चुनाव शुरू होगा। वाराणसी और पूर्वी यूपी में सबसे अंत में वोटिंग होगी। लखनऊ में पांचवे चरण और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सातवें चरण में वोटिंग होगी।
वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने अब तक यूपी में 51 कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है और 25 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी है । पिछली बार भाजपा ने राज्य की 80 में 63 सीटें जीती था जबकि सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थी।