Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Lok Sabha Session Live : लोकसभा में बोले राहुल गांधी- महाराष्ट्र में एक ही बिल्डिंग से 7,000 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए

नेशनल डेस्क : आज संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोरदार बहस और हंगामे शुरू हो गया हैं। विपक्ष के नेता महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ जैसे संवेदनशील मामलों को उठाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, विवादास्पद वक्फ विधेयक पर भी बहस होने की  रही है।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा

आपको बता दें कि आज संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। इस अभिभाषण में सरकार की योजनाओं और नीतियों पर विचार किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को समर्थन दिया जाएगा।

LIVE SESSION : – 

प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल, राहुल गांधी 

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ का प्रस्ताव दिया था, और यह एक अच्छा विचार था, लेकिन परिणाम आपके सामने हैं। 2014 में मैन्युफैक्चरिंग जीडीपी का हिस्सा 15.3% था, जो अब घटकर 12.6% पर आ गया है। यह 60 सालों में मैन्युफैक्चरिंग का सबसे कम हिस्सा है।” हालांकि, राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप नहीं लगाया, बल्कि यह कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रयास तो किया, लेकिन वे असफल रहे।

महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “महाराष्ट्र में 70 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं। शिरडी में एक ही बिल्डिंग से 7,000 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए।” यह आरोप उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में धांधली के रूप में पेश किया।

ओबीसी नेताओं को नहीं मिल रहा पावर

राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी में ओबीसी नेताओं के पास पावर नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “जातिगत जनगणना से ही देश में बदलाव आ सकता है।”

जातीय जनगणना की मांग

राहुल गांधी ने संसद में जातीय जनगणना की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि “हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना कराई है और इसके साथ ही दावा किया कि देश में करीब 55 प्रतिशत ओबीसी हैं।” उनका कहना था कि जातिगत जनगणना से ओबीसी समाज के वास्तविक आंकड़े सामने आएंगे और इससे उनके अधिकारों और हिस्सेदारी को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

बेरोजगारी पर राहुल गांधी की चिंता

राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम बढ़े हैं, हम तेजी से बढ़े हैं, लेकिन अब हम थोड़ी धीमी गति से बढ़ रहे हैं। एक सार्वभौमिक समस्या जिसका हमने सामना किया है, वह यह है कि हम बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं।” राहुल गांधी ने यह भी कहा कि “न तो यूपीए सरकार और न ही आज की एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब दिया है।”

धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। इस चर्चा से पहले, विपक्ष के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया और नारेबाजी की। विपक्ष ने अपने विरोध का इज़हार करते हुए सदन में माहौल गरम कर दिया।

विपक्ष का हंगामा और नारेबाजी

विपक्ष के नेता राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर अपने सवाल उठाने के लिए सदन में नारेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार से जवाब की मांग की। इस दौरान सदन में हंगामे की स्थिति बन गई थी, जिससे चर्चा में देरी भी हुई।

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा

अब सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है, जहां सरकार अपने दृष्टिकोण और योजनाओं को प्रस्तुत करेगी। वहीं, विपक्ष भी अपनी आपत्तियां और सवाल उठाएगा।

 विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वाक आउट किया…

आज सोमवार को विपक्षी सांसदों ने उपसभापति के द्वारा नोटिश नामंजूर होने से राज्यसभा से वाक  आउट कर दिया। बता दें कि विपक्षी दलों के द्वारा कुंभ मेले में अव्यवस्था और मौनी अमावस्या पर भगदड़ में हुई मौत पर सदन में चर्चा चाहते थे। पर ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने राज्य सभा से वाक आउट कर लिया है।

राहुल गांधी 1 बजे करेंगे संबोधित 

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 1 बजे संसद में संबोधन करेंगे। अपने संबोधन के दौरान वह महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सवाल उठाएंगे इसके साथ ही मोदी सरकार पर कई सवाल भी खड़े करेंगे।

विपक्ष का हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेताओं ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया है। महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर विपक्ष के नेता लोकसभा में नारेबाजी कर रहे हैं। उनका आरोप है कि इस हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है और उन्होंने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा है।

विपक्ष का यह विरोध सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की स्थिति में है और इससे आज की बहस में और भी गर्मी आ सकती है। विपक्ष का कहना है कि सरकार को इस घटना पर तुरंत जवाब देना चाहिए और इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।

आज पेश नहीं होगा Waqf Bill 

आज सदन में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली थी, लेकिन अब यह रिपोर्ट आज पेश नहीं होगी। जगदंबिका पाल ने बताया कि रिपोर्ट को आज सदन में प्रस्तुत नहीं किया जाएगा। जब स्पीकर इसे अपने एजेंडे पर रखेंगे, तभी रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस देरी से विधेयक पर चर्चा और विवाद में कुछ समय के लिए रुकावट आ सकती है।

Exit mobile version