अमृतपाल के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 साथियों को हिरासत में लिया

जालंधर : ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा को घेर लिया है। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को हिरासत में ले लिया है और 2 वाहन भी जब्त.

जालंधर : ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा को घेर लिया है। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि पुलिस ने अमृतपाल के 6 साथियों को हिरासत में ले लिया है और 2 वाहन भी जब्त किए हैं। अमृतपाल के साथी भगवंत सिंह बाजेके ने खेतों में भाग कर पुलिस से अपनी जान बचाई। इस बात की पुष्टि जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने की है। 8 जिलों की पुलिस अमृतपाल का पीछा कर रही है। बताया जा रहा है कि वह बठिंडा जा रहा था। जहाँ रामपुरा फूल में उसका कोई प्रोग्राम होना था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए उसका पीछा किया और पहले उसके साथियों पर शिकंजा कस्ते हुए उन्हें हिरासत में लिया ताकि कोई झड़प न हो।

पंजाब पुलिस के साथ केंद्रीय पुलिस बल की टीमें भी अमृतपाल के गांव पहुंचीं हैं। वहीं दूसरी ओर मोगा में भी आला पुलिस अमृतपाल का पीछा कर रही। मोगा के धर्मकोट की हद्द पर कमालंके के पास पुलिस ने नाका लगा कर रोड सील कर दिया है। आपको बता दें कि अमृतपाल ने शाहकोट में हिंदुओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था।

- विज्ञापन -

Latest News