Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

संसद भवन के बाहर शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, RML अस्पताल में हुआ भर्ती

नई दिल्ली : दिल्ली में एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। यह घटना दिल्ली संसद के बाहर हुई है। यहां एक शख्स ने खुद को आग लगा लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं अब पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि शख्स ने रेल भवन पार्क में खुद को आग लगाया था। फिर वह संसद भवन की तरफ भागता हुआ आया।

बता दें कि संसद भवन के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति ने रेल भवन के पास खुद को आग लगा ली थी और इसके बाद वह जलते हुए संसद भवन की ओर दौड़ने लगा। इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को रोका।

आग लगाने वाले युवक की पहचान

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि आग लगाने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। उसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जितेंद्र ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाई और बाद में संसद भवन की ओर भागने की कोशिश की। पर सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उसे पकड़ लिया गया। इसके साथ ही उसकी आग को कंबल से बुझाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Exit mobile version