Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ghaziabad furniture market Fire : गाजियाबाद फर्नीचर मार्केट में भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, …बचाव कार्य जारी

नेशनल डेस्क : गाजियाबाद के फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भीषण थी कि कई दुकाने जलकर राख हो गई हैं। बाजार में लगी इस आग ने बड़ी तबाही मचाई है और इससे दुकानों का काफी नुकसान हुआ है। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही हैं और स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। टीम लगातार आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही है, लेकिन आग की तीव्रता के कारण राहत कार्य में कठिनाई हो रही है। अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।  इस घटना ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के बीच चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है, लेकिन नुकसान का आंकलन अब तक नहीं किया जा सका है। साथ ही इस घटना के कारण बाजार में हड़बड़ी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। अपडेट जारी है..

Exit mobile version