विज्ञापन

शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति को नहीं जा सकता कभी भुलाया : SSP Tushar Gupta

प्रदेश की शांति के लिए अपना बलिदान देने वाले पुलिसकर्मी को जिला पुलिस द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

- विज्ञापन -

मुक्तसर साहिब : शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आईपीएस तुषार गुप्ता के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि माननीय राज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला मुक्तसर साहिब और राजेश त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर मुक्तसर साहिब ने भाग लिया और परेड में बैंड के साथ शोक सलामी देकर शहीद पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर तुषार गुप्ता आईपीएस मुक्तसर साहिब ने शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पित किए और कहा कि पंजाब पुलिस का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की सुरक्षा के लिए आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ लड़ते समय जिन पुलिसकर्मियों ने शहीद होने वालों को हमारा हृदय से अभिनंदन है और हम सदैव उनके परिवार के साथ दुख-सुख में खड़े हैं। देश के लिए अपनी जान देने वाले जवान चाहे किसी भी फोर्स में तैनात हो, उनका मकसद सिर्फ देश की रक्षा करना होता है। भले ही घर पर कोई त्यौहार या कार्यक्रम हो, लेकिन जवान अपनी ड्यूटी के लिए हमेशा तैयार रहता है और देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है।

इस बल ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी विरासत पर गर्व करते हुए अपनी परंपरा के अनुसार आंतरिक सुरक्षा के प्रति अपना कर्तव्य पूरी तत्परता से निभाती रहेगी और शहीद पुलिस कर्मियों की याद में जहां हमारा दिल-दुख से भरा है। वहीं हमारी आंखें भी नम हैं। उन्होंने कहा कि हम उन शहीदों की शहादत को सलाम करते हैं और हर साल शहीदी समारोह मनाया जाता है और उनकी शहादत आने वाली युवा पीढ़ी के लिए हमेशा एक मिसाल बनती हैं।

इस अवसर पर रछपाल सिंह डीएसपी (एनडीपीएस) श्री मुक्तसर साहिब ने देश के शहीद अधिकारियों और जवानों की सूची पढ़कर उन्हें याद किया और इस कार्यक्रम के मंच सचिव के रूप में एएसआई गुरदेव सिंह ने अपना कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और जवानों को नागरिक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर इन वीर नायकों को श्रद्धांजलि दी।

रमनप्रीत सिंह गिल डीएसपी (डी) के नेतृत्व में पुलिस इकाई ने अपने हथियार नीचे कर शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी और बिगुलर ने मातृ धुन बजाई। इसके बाद सेशन जज, डिप्टी कमिश्नर और एसएसपी ने शहीद पुलिस के परिवार के साथ मिलकर उनका दुख-दर्द सुना और उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कवलप्रीत सिंह चहल एसपी (एच), नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्ल्यू), अवतार सिंह डीएसपी (गिद्दड़बाहा), इकबाल सिंह डीएसपी मलोट, जसपाल सिंह डीएसपी (लॉन्ग), कार्यालय स्टाफ के अलावा पुलिस स्टेशन के सभी मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।

- विज्ञापन -

Latest News