चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी के विधायक हरजोत सिंह बैंस शादी ले बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनकी शादी की तारीख फाइनल हो गई है। वह इस महीने की 25 तारीख को सीनियर आई.पी.एस. अफसर ज्योति यादव से शादी करेंगे। जानकारी के अनुसार नंगल के गुरुद्वारा साहिब में आनंद कारज होंगे। वहीं सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ अन्य कई नेता शिरकत करेंगे।
कौन हैं आईपीएस ज्योति यादव
पंजाब कैडर की आईपीएस डॉ. ज्योति यादव साल 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर हैं। वह वर्तमान में मानसा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। आईपीएस डॉ. ज्योति यादव की फैमिली गुड़गांव में रहती है। आईपीएस ज्योति पिछले साल आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना के साथ सार्वजनिक बहस के बाद चर्चा में आई थीं।