Harpal Singh Cheema : कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा का गुरदासपुर, पठानकोट और तरनतारन का दौरा करेंगे। बता दे कि “ड्रग्स पर युद्ध” के तहत ड्रग्स की रोकथाम के लिए अधिकारियों की कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। वहीं अधिकारियों द्वारा नशे की रोक थाम को लेकर हो रही कार्यवाही का जायज़ा लेंगे। मंत्री चीमा नशे के खिलाफ गठित समिति के अध्यक्ष हैं।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा कि पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ जंग को तेज करने के लिए तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने जा रहा हूं। सीएम भगवंत मान जी के स्पष्ट निर्देशों के अनुसार, हमारे ‘युद्ध नशिया विरुद्ध’ में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हमारा मिशन अटल है! @अरविंद केजरीवाल
Going to hold crucial meetings with senior officers of Tarn Taran, Gurdaspur, and Pathankot to accelerate Punjab Govt’s war against drugs. As per CM @BhagwantMann Ji’s clear instructions, no one will be spared in our #YudhNashianVirudh. Our mission is unwavering! @ArvindKejriwal
— Adv Harpal Singh Cheema (@HarpalCheemaMLA) March 5, 2025