मोहाली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आज 3 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद भारी सुरक्षा में श्री मुक्तसर साहिब कोर्ट में पेश किया गया। जहां मोहाली पुलिस लॉरेंस को ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। बता दें कि बिश्नोई के खिलाफ मार्च 2021 में फोन कॉल के दौरान एक व्यक्ति से 30 लाख की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया था, जिसे लेकर श्री मुक्तसर साहिब की पुलिस 7 दिसंबर की रात लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली से लाई थी। फिर 8 दिसंबर की सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया।
वहीं, आज 3 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और श्री मुक्तसर साहब से पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद कोर्ट ने लॉरेंस को मोहाली पुलिस के हवाले कर दिया। जहां मोहाली पुलिस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड ले गए हैं।