विज्ञापन

MP Charanjit Singh Channi ने महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर मांगी माफी

MP Charanjit Singh Channi : पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी काे कल पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया था। इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मांफी मांगते हुए कहा कि “मैंने तो बस एक चुटकुला सुनाया था, अगर किसी.

- विज्ञापन -

MP Charanjit Singh Channi : पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी काे कल पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया था। इस मामले में चरणजीत सिंह चन्नी ने आज मांफी मांगते हुए कहा कि “मैंने तो बस एक चुटकुला सुनाया था, अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मैं क्षमा चाहता हूँ।”

चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा की गई टिप्पणी

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी काे दो कुत्तों के बीच बातचीत के बारे में बात करते हुए सुने जा सकते हैं, जिनमें से एक जाट का है और दूसरा ब्राह्मण का। दोनों समुदायों की जीवनशैली की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जाटों की दो पत्नियाँ होती हैं। गिल ने मीडिया से कहा कि सभी ने वीडियो देखा है। महिला आयोग की प्रमुख राज लाली गिल ने शब्दों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तुलना को अनुचित और शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, कि “उन्होंने जो तुलना की है, वह शर्मनाक है।

जालंधर के सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम द्वारा की गई टिप्पणी की आप और भाजपा सहित विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की। भाजपा ने निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल अनुचित है, पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। आप मंत्री ने भी राज्य के दो समुदायों के लिए चन्नी द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई।

Latest News