मालवा के नामी गैंगस्टरों को असला सप्लाई करने वाला MP का होलसेलर सप्लायर गिरफ्तार

जगराओं : सीआई स्टाफ जगराओं की पुलिस ने मालवा क्षेत्र के नामी गैंगस्टरों को उनकी डिमांड अनुसार हथियार असला मुहैया करवाने वाला होलसेलर सप्लायर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के गिरफ्तार किए सप्लायर से जगराओं पुलिस ने अति आधुनिक चार विदेशी पिस्तौल तथा 7 मैगजीन बरामद किए हैं। मंगलवार को.

जगराओं : सीआई स्टाफ जगराओं की पुलिस ने मालवा क्षेत्र के नामी गैंगस्टरों को उनकी डिमांड अनुसार हथियार असला मुहैया करवाने वाला होलसेलर सप्लायर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश के गिरफ्तार किए सप्लायर से जगराओं पुलिस ने अति आधुनिक चार विदेशी पिस्तौल तथा 7 मैगजीन बरामद किए हैं। मंगलवार को जगराओं पुलिस लाइन में एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि डीएसपी दलवीर सिंह की निगरानी में सीआईए स्टाफ के मुखी इंस्पैक्टर नवदीप सिंह की अगुवाई में सब-इंस्पैक्टर कर्म सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि मध्य प्रदेश के इंदौर से भारी मात्रा में असला लाकर मालवा के गैंगस्टरों को सप्लाई करने वाला गिरोह सरगर्म है, जो आज भी अति आधुनिक पिस्तौल सप्लाई करने के लिए रायकोट आया हुआ है, जिस पर पुलिस ने रायकोट से जलालदीवाल रोड पर नाकाबंदी की।

इस दौरान वहां से गुजर रहे व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली तो उससे एक पिस्तौल 9 एमएम तथा 3 पिस्तौल 30 बोर के अलावा 7 मैगजीन बरामद हुए, जिस पर पुलिस ने बलराम पुत्र लछमन वासी 40 शक्करपुरा, थाना बेटमा, तहसील देपालपुर, जिला इंदौर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी बैंस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार बलराम को इंदौर से पंजाब असला सप्लाई करने के लिए भेजा जाता है। यह असला उससे मालवा क्षेत्र में रहते गैंगस्टर विभिन्न शहरों तथा कस्बों में मंगवाते हैं। उन्होंने बताया कि बलराम को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लिया है। उसके रिमांड दौरान मालवाा क्षेत्र में असला सप्लाई करने के अहम खुलासे होंगे।

- विज्ञापन -

Latest News