विज्ञापन

Myanmar Earthquake: शहरों में सड़े हुए शवों से फैल रही दरुगध; भूकंप में 1,600 से अधिक लोगों की मौत

म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले की सड़कों पर पड़े शवों से अब भयानक दरुगध फैलनी शुरू हो गई है और उधर लोग अब भी अपने परिजनों की खोज में हाथों से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं

- विज्ञापन -

Myanmar Earthquake: म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले की सड़कों पर पड़े शवों से अब भयानक दरुगध फैलनी शुरू हो गई है और उधर लोग अब भी अपने परिजनों की खोज में हाथों से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। 2 दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अनगिनत लोग जगह-जगह मलबे में दब गए। शुक्रवार दोपहर को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप का केंद्र मांडले के पास था। इस भयानक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं और शहर के हवाई अड्डे जैसे अन्य बुनियादी ढांचों को भारी नुक्सान पहुंचा। टूटी हुई सड़कें, गिरे हुए पुल, संचार-व्यवस्था में गड़बड़ी और गृह युद्ध के बीच देश में काम करने की चुनौतियों के कारण राहत कार्य बाधित हुए हैं।

स्थानीय लोग बिना भारी उपकरणों की मदद के जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हैं और 41 डिग्री सैल्सियस की गर्मी में हाथों और फावड़ों से मलबा हटाने को मजबूर हैं। रविवार दोपहर को आए 5.1 तीव्रता के झटकों के बाद सड़कों पर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि थोड़ी देर बाद फिर से काम शुरू हो गया। मांडले में रहने वाले 15 लाख लोगों में से कई लोगों ने रात सड़कों पर बिताई। बहुत से लोग भूकंप के कारण बेघर हो गए हैं। भूकंप ने पड़ोसी देश थाईलैंड को भी हिलाकर रख दिया और वहां कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। म्यांमार में ‘कैथोलिक रिलीफ सर्विसेज’ की यांगून इकाई के प्रबंधक कैरा ब्रैग ने बताया कि अब तक म्यांमार में 1,644 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,408 लोग घायल हुए हैं। कई क्षेत्रों में अब तक बचाव कार्य नहीं हो पाया है और अब तक कई इलाकों में लोग हाथों से मलबा हटाने में लगे हैं।

भारत ने 5 सैन्य विमानों से राहत सामग्री और बचाव दल भेजे : भारत ने म्यांमार में भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 5 सैन्य विमानों से राहत सामग्री, बचाव दल और चिकित्सा उपकरण भेजे हैं। भारत ने राहत मिशन को ‘आप्रेशन ब्रrा’ नाम दिया है। भारत ने 3 सी-130जे और 2 सी-17 ग्लोबमास्टर विमानों के जरिए राहत सामग्री, दवाइयां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का 80 सदस्यीय खोज एवं बचाव दल तथा सेना का फील्ड अस्पताल म्यांमार भेजा है। भारतीय सेना की 50 (आई) पैरा ब्रिगेड की एक विशेष बचाव टीम को भी म्यांमा में तैनात किया गया है। चिकित्सा एवं संचार इकाइयों सहित 118 कर्मियों का दल शनिवार रात म्यांमार की राजधानी नेपीता पहुंचा।

Latest News