31 मार्च तक पंजाब के 5 शहरों में खुलेंगे नए आम आदमी क्लीनिक

लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में जनता को दी गारंटी को पूरा करते हुए पिछले साल 15 अगस्त को 100 आम आदमी क्लीनिक खोले थे। दूसरे फेज में 26 जनवरी को 500 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए। अब इस योजना का विस्तार करते.

लुधियाना : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में जनता को दी गारंटी को पूरा करते हुए पिछले साल 15 अगस्त को 100 आम आदमी क्लीनिक खोले थे। दूसरे फेज में 26 जनवरी को 500 और आम आदमी क्लीनिक शुरू किए गए। अब इस योजना का विस्तार करते हुए तीसरे फेज में पंजाब के 5 शहरों लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा व पटियाला में आम आदमी क्लीनिक खोले जाएंगे। यह क्लीनिक 31 मार्च तक शुरू करने की योजना है, इसलिए इन पांचों जिलों के अफसरों को 20 मार्च तक क्लीनिकों के स्ट्रक्चर को मुकम्मल कर लेने को कहा गया है। चीफ सैक्रेटरी इस संबंध में पांचों जिलों के अफसरों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं। तीसरे फेज में पांच शहरों में आम आदमी क्लीनिकों को शुरू करने की जिम्मेदारी डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में जिला हैल्थ सोसायटियों को सौंपी गई है। जिला हैल्थ सोसायटियां इन क्लीनिकों को लिए उचित जगहों का चयन करेगी। यदि किसी जगह पर बिल्डिंग उपलब्ध नहीं होगी तो वहां पर पोर्टेबल स्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा और उसमें क्लीनिक शुरू किया जाएगा। इसके लिए इन जिलों को इन क्लीनिकों का स्टैंडर्ड प्लान भी भेज दिया गया है।

मौजूदा हैल्थ सैंटरों से एक से तीन किलोमीटर दूर होंगे नए क्लीनिक
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन क्लीनकों की सुविधाएं पहुंचाई जा सकें, इसलिए क्लीनिकों के लिए जगह का चयन करते वक्त यह ध्यान रखा जाएगा कि नए क्लीनिक मौजूदा हैल्थ सैंटरों से कम से कम एक से तीन किलोमीटर की दूरी पर होने चाहिएं। उन लोकेशनों को पहल दी जाएगी, जहां घनी आबादी व स्लम इलाके हैं ताकि आसपास की कम से 20 से 25 हजार की आबादी क्लीनिक का लाभ उठा सके।

एक क्लीनिक पर खर्च होंगे 25 लाख रुपए
एक क्लीनिक पर अधिक से अधिक 25 लाख रुपए खर्च किए जा सकेंगे। निर्माण एजैंसी को 20 फीसदी एडवांस राशि का भुगतान किया जाएगा। 20 फीसदी काम पूरा होने पर 50 फीसदी राशि की दूसरी किस्त दे दी जाएगी। बाकी 30 फीसदी राशि तब जारी होगी, जब काम पूरा हो जाएगा और जारी हो चुके 70 फीसदी फंड का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा होगा।

- विज्ञापन -

Latest News