विज्ञापन

नोएडा: अनधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो पर होगी कार्रवाई, शुरू हुआ विशेष अभियान

परिवहन विभाग ने गौतमबुद्ध नगर जिले में अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया है।

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: परिवहन विभाग ने गौतमबुद्ध नगर जिले में अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया है। यह अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। शासन एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उदित नारायण पांडेय ने बताया कि एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक चले अभियान के पहले तीन दिनों में कुल 49 ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 26 ई-रिक्शा अपंजीकृत पाए गए।

इन वाहनों को बिना लाइसेंस, बिना बीमा और अन्य उल्लंघनों के लिए जब्त किया गया और कुल 3.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठकों में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अवैध रूप से संचालित वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त पाए गए हैं। इस अभियान का उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाना तथा नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

डॉ. पांडे ने यह भी कहा कि अब किसी भी वाहन का स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथ में नहीं दिखेगा। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की स्थिति में न केवल चालक के विरुद्ध बल्कि उनके अभिभावकों के विरुद्ध भी मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, नाबालिग का लाइसेंस 18 की बजाय 25 वर्ष की आयु में बनाया जाएगा तथा मामले की सुनवाई किशोर न्यायालय में होगी।

इसके अलावा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5,000 रुपये और बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने, नियमों का पालन करने और अनावश्यक जुर्माने से बचने का आग्रह किया। आने वाले दिनों में यह अभियान और भी उग्र रूप ले सकता है। विभाग का स्पष्ट संदेश है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Latest News