तप रहा उत्तर भारत, दिल्‍ली-NCR में जारी हीटवेव का कहर, कई राज्यों में लू का रेड अलर्ट… जानें आज कैसा रहेगा मौसम

पूरा उत्तर भारत लगातार सातवें दिन भी लू की चपेट में रहा। वहीं शेष भाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

नई दिल्ली/पंजाब। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्य भीषण लू की चपेट में हैं। ईएमडी ने अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन बाड़मेर देश का सबसे गर्म स्‍थान रहा, यहां पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया। इस मौसम में रिकॉर्ड किया अभी तक का सबसे ज्यादा तापमान है। पूरा राजस्थान तपती गर्मी से हालाकान है। भीषण गर्मी की वजह से राजस्थान में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरा उत्तर भारत लगातार सातवें दिन भी लू की चपेट में रहा। वहीं शेष भाग में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने फिलहाल पूरे राजस्थान के 22 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने राजस्थान के लिए जारी किए बुलेटिन में कहा है कि अगले एक हफ्ते तक पूरे राज्य में गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा फिलहाल भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। इनके अलावा उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों मे तापमान लगातार 43 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. इनके अलावा गुजरात के लोग भी फिलहाल 45 डिग्री की गर्मी झेल रहे हैं।

पंजाब समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
आईएणडी ने राजस्थान के 22 जिलों में लू और भीषण गर्मी के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए भी अलर्ट जारी किया है. ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 डिग्री या उसके आस-पास रहने की संभावना है। इन राज्यों में रात को भी गर्म हवाओं का अहसास हो रहा है और तापमान 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

जरूरी होने पर ही घर से निकलें
मौसम विभाग के अनुसार ऐसे में हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए गर्मी में बच्चे और वृद्धजनों को मौसम विभाग की एडवायजरी के मुताबिक कम से कम ही घर से निकलना चाहिए. वहीं बाकी लोगों को भी जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा खुद को हाइड्रेटेड रखने को भी कहा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News