चंडीगढ़ : पंजाब राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा निजी स्कूलों की तरफ से किताब और फंडों के नाम पर की जा रही लूट की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए जारी ईमेल एड्रैस पर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान ईमेल पर 1600 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनको जिलावार गठित शिक्षा मंत्री टास्क फोर्स को जांच के लिए भेज दिया गया है। टास्क फोर्स स्कूलों का दौरा करके तथ्यों की जांच करेगी और रिपोर्ट रैगुलेटरी अथॉरिटी को पेश करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों अनुसार राज्य में शिक्षा के नाम पर लूट नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य के 30 निजी स्कूलों को सरकारी हिदायतों की पालना न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं। इन स्कूलों की तरफ से ‘दी पंजाब रैगुलेशन आफ फीस ऑफ अनएडिड एजुकेशनल इंस्टीच्यूशनज बिल 2016 और 2019 का उल्लंघन किया गया है। इन स्कूलों को 7 दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है।