विज्ञापन

Pahalgam attack : पहले धर्म पहचाना, फिर बनाया निशाना, हमले में किन- किन की गई जान… देखें पूरी लिस्ट

नेशनल डेस्क : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास खूबसूरत बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, मंगलवार को आतंक की चपेट में आ गई। इस भयानक हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क : कश्मीर के पहलगाम शहर के पास खूबसूरत बैसरन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है, मंगलवार को आतंक की चपेट में आ गई। इस भयानक हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा…

वहीं दो दिनों के दौरे पर सऊदी अरब गए पीएम मोदी ने इस घटना पर गृहमंत्री से बात की थी। इसके साथ ही उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए थे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत वापसी की। एयरपोर्ट पर ही उन्होंने आपात बैठक की और अब कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक बुलाने जा रहे हैं।

मृतकों में कई राज्यों के पर्यटक शामिल, लिस्ट जारी…

हमले में मारे गए 26 लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इनमें अलग-अलग राज्यों से आए पर्यटक शामिल हैं:

  • महाराष्ट्र: 6
  • कर्नाटक और गुजरात: 3-3
  • पश्चिम बंगाल: 2
  • उत्तर प्रदेश: 1
  • बिहार, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मध्य प्रदेश: 1-1
  • नेपाल और UAE: 1-1 नागरिक

घायल पर्यटकों के नाम भी सामने आए

हमले में 13 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं

  • वीनी भाई (गुजरात)
  • शशि कुमारी (ओडिशा)
  • बालचंद्रा, शोभित पटेल (मुंबई), डॉ. परमेश्वरम (तमिलनाडु)
  • अभिजवम राव (कर्नाटक), संत्रू आगे (तमिलनाडु)
  • मानिक पटेल, रिनो पांडे, एस. बालचंद्रू (महाराष्ट्र)

हमले में शामिल 4 आतंकी, 2 की पहचान हुई

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमले में 4 आतंकवादी शामिल थे। इनमें से दो की पहचान हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने कैमरे लगे हेलमेट पहने हुए थे।

  • आदिल गुरी: 2018 में पाकिस्तान से लौटा आतंकी
  • आसिफ शेख: दूसरा पहचाना गया आतंकी
  • अन्य दो आतंकी पाकिस्तान के नागरिक हैं

टूरिस्टों की पहचान के लिए उतारे गए कपड़े

आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, और शक होने पर उनके पैंट तक उतरवा दिए यह जांचने के लिए कि वे मुस्लिम हैं या नहीं।

पार्थिव शरीर विशेष विमानों से भेजे जाएंगे

मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर उनके घरों को भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार ने विशेष विमानों की व्यवस्था की है ताकि शव उनके परिजनों तक जल्द पहुंचाए जा सकें। वहीं हमले के बाद सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। विक्टर फोर्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान आतंकियों की तलाश में जुटे हैं।

Latest News