विज्ञापन

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट मंजूर

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा सदस्यता रद्द की कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। महुआ मोइत्रा के खिलाफ ये एक्शन कैश फोर क्वेरी केस में लिया.

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में लोकसभा सदस्यता रद्द की कर दी गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव पेश किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। महुआ मोइत्रा के खिलाफ ये एक्शन कैश फोर क्वेरी केस में लिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को लोकसभा में एथिक्स कमेटी ने महुआ के खिलाफ जांच रिपोर्ट को पेश किया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई। इससे पहले सदन में लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद उसे मंजूरी दी गई जिसमें मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी। विपक्ष विशेषकर तृणमूल कांग्रेस ने आसन से कई बार यह आग्रह किया कि मोइत्रा को सदन में उनका पक्ष रखने का मौका मिले, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहले की संसदीय परिपाटी का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया।

ये भी पढ़ें – महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की आचार समिति की अनुशंसा ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ : TMC

Latest News