Parliament Security Breach : लोकसभा में जोरदार विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ मामले पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर शुक्रवार.

नई दिल्ली। संसद में घुसपैठ मामले पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। साथ ही, राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर शुक्रवार को भी जोरदार हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

पूर्वाह्न 11 बजे सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए। विपक्ष के सांसद इस मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह के सदन में बयान देने की मांग कर रहे थे। कुछ सदस्यों के हाथों में पोस्टर भी थे। एक पोस्टर पर संसद में सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग लिखी हुई थी। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही सेकेंड के अंदर अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।

सदन में बुधवार को शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से दो युवकों के लोकसभा कक्ष में कूदने से जुड़े सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को भी सदन में हंगामा किया था। सदन में आसन की अवमानना और अनादर के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस और द्रमुक समेत विपक्ष के 13 सदस्यों को मौजूदा शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढे़ं- भजनलाल शर्मा आज लेंगे CM पद की शपथ, PM समेत 16 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद

- विज्ञापन -

Latest News