नई दिल्ली : आज (बृहस्पतिवार) को संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन था। इस दिन संसद में कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच, वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी रिपोर्ट को सबसे पहले राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने पेश किया, जिसके बाद विपक्ष ने इसका विरोध किया। राज्यसभा में जैसे ही मेधा कुलकर्णी ने वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी रिपोर्ट पेश की, विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
लोकसभा में भी हंगामा
इसके बाद, दोपहर 2 बजे जेपीसी की रिपोर्ट को लोकसभा में भी पेश किया गया। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर बिल भी लोकसभा में पेश किया। जैसे ही दोनों बिल पेश किए गए, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, लोकसभा की कार्यवाही को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश किया गया है। इससे पहले भी इस बिल को लेकर संसद में चर्चा और विरोध हो चुका है। विपक्ष का कहना है कि इस बिल के पास होने से वक्फ बोर्ड के मामलों में पारदर्शिता की कमी हो सकती है, और इसमें कुछ ऐसे प्रावधान हो सकते हैं जो समुदायों के बीच भेदभाव पैदा कर सकते हैं। आज के हंगामे के बीच, संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है, और अब यह देखा जाएगा कि 10 मार्च को कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद इस मुद्दे पर क्या आगे की प्रक्रिया होती है।
Live Session
- संसद में आज की कार्यवाही के साथ बजट सत्र का पहला भाग खत्म हो गया। अब 10 मार्च को बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 4 मार्च तक चलेगा। बताया जा रहा है कि इसी बीच इनकम टैक्स और वक्फ बोर्ड बिल को मंजूरी मिल सकती है।
- आज लोकसभा में जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने वक्फ बोर्ड बिल पर बनी जेपीसी की रिपोर्ट सदन में पेश की। इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स कानून को भी सदन में पेश किया है। बता दें कि अब 10 मार्च को सदन का दूसरा चरण शुरू होगा। वहीं अब सदन को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
- लोकसभा में पेश हुआ JPC रिपोर्ट, बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने पेश किया बील। विपक्ष ने शुरू किया हंगामा। इसके साथ ही लोकसभा में नया आयकर बिल भी पेश कर दिया गया है। जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। इस बिल के आने से आयकरदाताओं को आयकर भरने में आसानी होगी।
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman introduces Income Tax Bill in Lok Sabha
(Photo source: Sansad TV/ YouTube) pic.twitter.com/blXeay57bT
— ANI (@ANI) February 13, 2025
- राज्यसभा में वक्फ संसोधन विधेयक पर जेपीसी की रिपोर्ट पर चर्चा के बीच ही विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया। बता दें कि जैसी ही जेपीसी की रिपोर्ट राज्यसभा मे पेश की गई विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। जिसके बाद पक्ष- विपक्ष में जमकर बहस हुई।
#WATCH | Delhi: JPC Chairman and BJP MP Jagadambika Pal tables the report of the JPC on Waqf Amendment Bill in the Lok Sabha pic.twitter.com/qsUwFgiFzb
— ANI (@ANI) February 13, 2025
- राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई। JPC रिपोर्ट को पेश किया गया। वहीं इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद फिर से हंगामा शुरू हो चुका है। सभापति हंगामें को शांत करने में लगे हुए है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि यह विधेयक अलोकतांत्रिक है। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे। इस रिपोर्ट को एक बार फिर से जेपीसी के पास जाना चाहिए।
- वहीं केद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि विपक्ष सदन को गुमराह न करे और न ही झूठे आरोप लगाए। रिपोर्ट से कुछ नहीं हटाया गया है। विपक्षी नेता सदन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है। इसके साथ ही उन्होंने आप नेता संजय सिंह से कहा कि आप तो खुद ही जेपीसी के सदस्य है, तो आप अपने ही रिपोर्ट का विरोध क्यों कर रहे है।
- सदन में हो रहे हंगामे को देखते हुए केद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्षी सांसदों को परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही सदन को नियमों के अनुसार चलना चाहिए। विपक्ष की भूमिका गैर-जिम्मेदराना है।
- दोपहर 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है।
- राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधयेक को पेश किया गया। रिपोर्ट पेश होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी रिपोर्ट के खिलाफ नारे लगने की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे के लिए स्थगित कर दी गई है।
आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन वक्फ संसोधन बिल और नया इनकम टैक्स बिल दो अहम मुद्दे होंगे। वक्फ संसोधन बिल को पहले भी संसद में पेश किया जा चुका था, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था। अब जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश की जाएगी। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि समिति ने उनकी बातों को अनसुना किया, जिससे इस पर फिर से हंगामा होने की संभावना है। वहीं अब राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से हुई स्थगित कर दी गई है।
जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल इस रिपोर्ट और साक्ष्यों को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही यह रिपोर्ट राज्यसभा में भी प्रस्तुत की जाएगी। इन मुद्दों पर बहस और चर्चा के दौरान संसद में हलचल मच सकती है, खासकर विपक्षी दलों के कड़े विरोध को देखते हुए।