Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Parliament Session : लोकसभा में पेश हुआ JPC रिपोर्ट और नया आयकर बिल… जोरदार हंगामे के साथ 10 मार्च तक के लिए स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

नई दिल्ली : आज (बृहस्पतिवार) को संसद के बजट सत्र के पहले चरण का आखिरी दिन था। इस दिन संसद में कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। हंगामे के बीच, वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी रिपोर्ट को सबसे पहले राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा कुलकर्णी ने पेश किया, जिसके बाद विपक्ष ने इसका विरोध किया। राज्यसभा में जैसे ही मेधा कुलकर्णी ने वक्फ संशोधन बिल पर बनी जेपीसी रिपोर्ट पेश की, विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के बाद, राज्यसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

लोकसभा में भी हंगामा

इसके बाद, दोपहर 2 बजे जेपीसी की रिपोर्ट को लोकसभा में भी पेश किया गया। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया आयकर बिल भी लोकसभा में पेश किया। जैसे ही दोनों बिल पेश किए गए, विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, लोकसभा की कार्यवाही को 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया। यह पहली बार नहीं है जब वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश किया गया है। इससे पहले भी इस बिल को लेकर संसद में चर्चा और विरोध हो चुका है। विपक्ष का कहना है कि इस बिल के पास होने से वक्फ बोर्ड के मामलों में पारदर्शिता की कमी हो सकती है, और इसमें कुछ ऐसे प्रावधान हो सकते हैं जो समुदायों के बीच भेदभाव पैदा कर सकते हैं। आज के हंगामे के बीच, संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है, और अब यह देखा जाएगा कि 10 मार्च को कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद इस मुद्दे पर क्या आगे की प्रक्रिया होती है।

Live Session 

 

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन वक्फ संसोधन बिल और नया इनकम टैक्स बिल दो अहम मुद्दे होंगे। वक्फ संसोधन बिल को पहले भी संसद में पेश किया जा चुका था, लेकिन विपक्ष के विरोध के चलते इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया था। अब जेपीसी की रिपोर्ट संसद में पेश की जाएगी। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि समिति ने उनकी बातों को अनसुना किया, जिससे इस पर फिर से हंगामा होने की संभावना है। वहीं अब राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की वजह से हुई स्थगित कर दी गई है।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल इस रिपोर्ट और साक्ष्यों को सदन के पटल पर रखेंगे। इसके साथ ही यह रिपोर्ट राज्यसभा में भी प्रस्तुत की जाएगी। इन मुद्दों पर बहस और चर्चा के दौरान संसद में हलचल मच सकती है, खासकर विपक्षी दलों के कड़े विरोध को देखते हुए।

Exit mobile version