नई दिल्ली। कनाडा में पंजाबी सिंगर AP ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। एपी ढिल्लों का घर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में है। पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि गिरफ्तार शख्स भारतीय है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गिरफ्तार शख्स अभिजीत किंगरा है जिसे ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है। कनाडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उसे एक अन्य शख्स की तलाश है जिसका नाम विक्रम शर्मा है जो फिलहाल इंडिया में है। कनाडा पुलिस के पास विक्रम शर्मा की तस्वीर नहीं है। एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
ये था पूरा मामला
आपको बतादें, कि 2 सितंबर 2024 को Colwood इलाके में एप्पी ढिल्लों के घर पर फायरिंग हुई थी। जिसके बाद फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस, गोल्डी और रोहित गोदारा गैंग ने ली थी। घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से ली गयी थी।