पीएम मोदी ने वाराणसी में किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी और कहा कि देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वही खिलेगा। हर हर महादेव के नारों के साथ प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की और कहा, ‘‘आज फिर से बनारस आवे क.

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी और कहा कि देश का मिजाज ऐसा बना है कि जो खेलेगा वही खिलेगा। हर हर महादेव के नारों के साथ प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की और कहा, ‘‘आज फिर से बनारस आवे क मौका मिलल ह, जौन आनन्द बनारस में मिलल ओकर व्याख्या असंभव है।’’ (आज फिर से बनारस आने का मौका मिला है। जो आनंद बनासर में मिला उसकी व्याख्या असंभव है ।) उन्होंने कहा, ‘‘आज मैं एक ऐसे दिन काशी आया हूं, जब चंद्रमा के शिवशक्ति प्वाइंट पर पहुंचने का भारत का एक महीना पूरा हो रहा है। शिवशक्ति यानि वह स्थान जहां बीते माह की 23 तारीख को हमारा चंद्रयान लैंड हुआ था।

एक शिवशक्ति का स्थान चंद्रमा पर है और दूसरा शिवशक्ति का स्थान ये मेरी काशी में है!” मोदी ने कहा, ‘‘आज शिवशक्ति के स्थान से शिवशक्ति के उस स्थान पर भारत की विजय की मैं फिर से बधाई देता हूं।’’ उमड़ी भीड़ को बार-बार ‘मेरे परिवारजनों’ के संबोधन से संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिस स्थान पर हम सब एकत्र हुए हैं, वह एक पावन स्थल जैसा है। यह स्थान माता विंध्यधाम और काशी नगरी को जोड़ने वाले रास्ते का एक पड़ाव है। यहां से कुछ दूर पर भारतीय लोकतंत्र के प्रखर पुरुष और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री राजनारायण जी का गांव है।” भावनात्मक रूप से समाजवादी नेता को याद करते हुए मोदी ने कहा, ”मैं इस धरती से आदरणीय राजनारायण जी (1977 में जिन्‍होंने रायबरेली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पराजित किया था) और उनकी जन्म भूमि को सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।’

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला समेत भारतीय क्रिकेट की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी। वहीं यह स्टेडियम प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम है जबकि बीसीसीआई का यह पहला स्टेडियम है। वाराणसी के गांजरी, राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News