Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

PM मोदी ने 71000 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- देश का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ है

PM modi on Rogjar Mela

PM modi on Rogjar Mela

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 दिसंबर को करीब 71,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने ‘रोजगार मेला’ के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में सरकार के प्रयासों के बारे में बात की और उनके सामर्थ्य और प्रतिभा को सही दिशा में उपयोग करने की बात की।

रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार दे रही सरकार...

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से लगातार युवाओं को अवसर दे रही है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने के लिए एक निरंतर अभियान चलाया है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले एक से डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी गई है।

भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा हुआ…

पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान समय में भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वह हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है। सरकार का लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है और उन्हें सही अवसर देना है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत सरकार की नीतियों के कारण ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर

उन्होंने यह भी बताया कि कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है। हाल ही में सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ना है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

रोजगार मेला के तहत युवाओं को कहां मिलेगा रोजगार?

वहीं रोजगार मेला के तहत चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं शामिल हैं।

रोजगार मेला की शुरुआत और अब तक की उपलब्धियां

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने यह जानकारी दी कि अब तक रोजगार मेले के जरिए कई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। यह अभियान लगातार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Exit mobile version