नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस का किसी भी वर्ग से कोई संबंध नहीं है, बल्कि उसका एकमात्र उद्देश्य सत्ता प्राप्त करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति हमेशा विश्वासघात किया है, क्योंकि उन्हें दो बार चुनाव में खड़ा किया गया, लेकिन जीतने का अवसर नहीं दिया गया। इस प्रकार, कांग्रेस संविधान के रक्षक बाबा साहेब के आदर्शों के प्रति भी विध्वंसक बन गई है।
-प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब अंबेडकर को सिर्फ एक प्रतीक बना दिया, लेकिन उनके विचारों को कभी नहीं अपनाया। यहां तक कि वक्फ बोर्ड अधिनियम के संबंध में भी कांग्रेस सरकारें कभी भी गरीब मुसलमानों की मदद नहीं कर पाईं। भाजपा सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन करके वंचित और गरीब मुसलमानों को अधिकार देने का कदम उठाया है।
The inauguration of Hisar Airport marks a significant milestone in Haryana’s development journey. It will boost regional connectivity and catalyse economic growth across the state. https://t.co/8DtkTWUEXD
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2025
-हिसार एयरपोर्ट पर पहली हवाई सेवा का किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या धाम के लिए पहली हवाई सेवा के शुभारंभ और हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 की आधारशिला रखने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी और राज्य सरकार के कई मंत्री मौजूद थे।
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान देश के केवल 16 प्रतिशत घरों में नल से जल की सुविधा थी, जबकि आज यह आंकड़ा बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि जनधन योजना का सीधा लाभ गरीबों को मिला है और आज देश के हर किसान के हाथ में रुपे कार्ड दिखाई दे रहा है।
-मुस्लिम समुदाय के मुद्दे पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि
अगर कांग्रेस मुसलमानों से इतना प्यार करती है तो वह उन्हें अधिक टिकट क्यों नहीं देती? उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस आज तक किसी मुस्लिम को अपना पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बना पाई?
बैठक की शुरुआत में प्रधानमंत्री मंच पर आए और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम बाबा साहेब की 135वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ हवाई सेवा की शुरुआत नहीं है, बल्कि विकास के एक नए युग की उड़ान है जिसमें गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग सबसे आगे होंगे।