विज्ञापन

फरीदकोट में पुलिस को बड़ी सफलता: 16 क्विंटल, 10 किलो चूरापोस्त सहित 3 तस्कर गिरफ्तार

सीआईए फरीदकोट और जैतो की संयुक्त टीमों ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत एक टैंकर से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद करते हुए तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

- विज्ञापन -

पंजाब डेस्क: फरीदकोट पुलिस ने एक बार फिर नशा विरोधी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। सीआईए फरीदकोट और जैतो की संयुक्त टीमों ने एक विशेष ऑपरेशन के तहत एक टैंकर से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद करते हुए तीन अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

-पुलिस ने कुल 73 बोरियां की बरामद

पुलिस ने बताया कि इस टैंकर से कुल 73 बोरियों में भरकर 16 क्विंटल 10 किलोग्राम चूरापोस्त की तस्करी की जा रही थी। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी इस खेप को पंजाब के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।

गिरफ्तार तस्करों को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की जांच में इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। पुलिस को शक है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।

-फरीदकोट SSP ने इस कार्रवाई को बताया अहम कदम

फरीदकोट के एसएसपी ने इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक अहम कदम बताया है और कहा है कि पुलिस की नशा विरोधी मुहिम आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगी। इस जब्ती से साफ है कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक कठोर रुख अपना चुकी है और अब कोई भी तस्कर कानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा।

Latest News