Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वायनाड से Priyanka Gandhi Vadra का आज नामांकन, पहली बार लड़ेंगी चुनाव

Priyanka Gandhi

Priyanka Gandhi

वायनाड (केरल) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। प्रियंका वाड्रा मंगलवार रात अपनी मां एवं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ यहां पहुंचीं। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी वायनाड पहुंचे। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करते समय ये सभी नेता प्रियंका वाड्रा के साथ मौजूद रहेंगे। इनके अलावा, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ नेता भी प्रियंका वाड्रा के प्रति समर्थन दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे।

नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका वाड्रा अपने भाई राहुल गांधी के साथ यहां कलपेट्टा में पूर्वाह्न् 11 बजे रोड शो करेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो के बाद पूर्वाह्न् 11.45 बजे वह लोगों को संबोधित करेंगी और उसके बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उनका मुकाबला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास से है।

राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है।

Exit mobile version