हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं के साथ जो अश्लील वीडियो सामने आई हैं, वह प्रोफेसर ने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। पुलिस ने उसकी मोबाइल जांच में 65 अश्लील वीडियो बरामद किए हैं, जिनमें से अधिकतर कॉलेज की छात्राओं के हैं। यह भी सामने आया है कि उसने कई वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड किए थे। पुलिस आरोपी प्रोफेसर की तलाश कर रही है। हाथरस पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 3 टीमों का गठन कर दिया है। कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है।
हाथरस: प्रोफेसर रजनीश कुमार का छात्राओं संग अश्लील वीडियो वायरल, FIR दर्ज! लेकिन मीडिया खामोश क्यों? क्या नाम देखकर खबरों की अहमियत तय होती है? सोचिए, अगर यही कोई उर्दू नाम वाला प्रोफेसर होता तो…? #MediaBias #Hathras #viralvideo pic.twitter.com/sMUsRX44XA
— Voice Of Justice (@InsafKiAawaz) March 16, 2025
परीक्षा में अच्छे नंबर का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 6 मार्च को एक छात्रा ने PM MODI, CM योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई। छात्रा ने पत्र के साथ फोटो और वीडियो के सबूत भी भेजे, जिनमें प्रोफेसर की घिनौनी करतूतें कैद थीं। उसने लिखा रजनीश कुमार छात्राओं का यौन शोषण कर रहा है। वह परीक्षा में अच्छे नंबर और नौकरी का लालच देकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है। जो मना करती हैं, उन्हें धमकाया जाता है। मैंने पिछले एक साल में कई जगह शिकायतें कीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हूं और कभी-कभी आत्महत्या करने का विचार आता है।
मोबाइल डेटा रिकवर कराने पर 65 अश्लील वीडियो मिले
महिला आयोग के आदेश पर जब पुलिस ने प्रोफेसर रजनीश से पूछताछ की, तो उसने अपना मोबाइल सौंप दिया, लेकिन पहले ही डेटा डिलीट कर चुका था। पुलिस ने मोबाइल का डेटा रिकवर कराया, तो 65 अश्लील वीडियो मिले। इसके बाद 13 मार्च को हाथरस गेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. जांच में यह भी सामने आया कि पिछले 18 महीनों में छात्राओं ने 5 बार कॉलेज प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन हर बार मामले को दबा दिया गया. छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन भी इस अपराध में शामिल हो सकता है।
4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
मामले संबंधी हाथरस के डीएम राहुल पांडेय ने 4 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की, जिसमें एसडीएम सदर, सीओ सिटी, तहसीलदार सादाबाद और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल है. डीएम ने कहा किजांच रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई होगी। वहीं, एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल, आरोपी प्रोफेसर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।