PSEB ने जारी किया 5वीं का रिजल्ट; बेटियों ने मारी बाजी

मोहाली/लुधियाना : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 5वीं का सालाना परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में 2,93,847 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 2,92,947 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 99.68 फीसदी रहा है। सरकारी प्राइमरी स्कूल रला कोठे जिला मानसा की जसप्रीत कौर और नवदीप कौर ने (500 में से.

मोहाली/लुधियाना : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 5वीं का सालाना परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा में 2,93,847 विद्यार्थी बैठे थे। इसमें से 2,92,947 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम 99.68 फीसदी रहा है। सरकारी प्राइमरी स्कूल रला कोठे जिला मानसा की जसप्रीत कौर और नवदीप कौर ने (500 में से 500) 100 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल किया है। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब कांवैंट स्कूल भाणा जिला फरीदकोट के गुरनूर सिंह धालीवाल ने भी 100 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों की अपेक्षा अधिक रहा है। लड़कियों का परिणाम 99.74 फीसदी व लड़कों का 99.65 फीसदी रहा है। परीक्षा में 10 किन्नर छात्र भी बैठे थे, सभी ने परीक्षा पास की है। कुल 632 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बोर्ड के वाइस चेयरमैन डा. वरिंदर सिंह भाटिया की तरफ से परिणाम घोषित किया गया। विद्यार्थी बोर्ड की वैबसाइट पर 7 अप्रैल को सुबह 10 बजे परिणाम देख पाएंगे। अधिकारियों ने दावा किया कि 27 मार्च को परीक्षाएं संपन्न हुई थी। इसके बाद मात्र 10 दिन के रिकॉर्ड समय में रिजल्ट घोषित किया गया है।

2 माह तक होगी सप्लीमैंट्री परीक्षा
वहीं, जो विद्यार्थी 5वीं क्लास की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उनके लिए सप्लीमैंट्री परीक्षा करवाई जाएगी, जिनके लिए 2 माह तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए संबंधित विद्यार्थी अलग तौर पर फार्म भरेंगे जिसके लिए तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। असफल विद्यार्थी 6वीं क्लास में प्रोविजनल एडमिशन ले सकते है। जब विद्यार्थी सप्लीमैंट्री परीक्षा में पास हो जाएंगे तो उसका नतीजा प्रमोटेड लिखा जाएगा। अगर विद्यार्थी पास नहीं हुए तो उनका नतीजा नॉट प्रमोटेड होगा और उसे 5वीं क्लास में दोबारा दाखिला लेना होगा।

- विज्ञापन -

Latest News