विज्ञापन

Punjab Lok Sabha Elections 2024 : Amrinder Singh Raja Warring ने DC साक्षी साहनी काे सौंपा अपना नामांकन पत्र

नामांकन पत्र दाखिल करते समय अमरिंदर सिंह राजा वडिंग परिवार के साथ आए थे। उनके साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी मौजूद रहे।

लुधियाना : लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने डीसी साक्षी साहनी काे अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करते समय अमरिंदर सिंह राजा वडिंग परिवार के साथ आए थे। उनके साथ सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी मौजूद रहे। कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब और श्री दुर्गा माता मंदिर में मत्था टेका।

इस मौके पर अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि आज भगवान का सहारा लेकर नामांकन पत्र जमा किया। मुझे यकीन है कि लुधियाना के लोग देश को बचाने की इस लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए जरूर हाथ का पंजे पर बटन दबाएंगे।’

राजा वडिंग जब नामांकन पत्र दाखिल करने आए ताे 84 दंगा पीड़िताें ने उनका विरोध किया। इस विराेध-प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए राजा वडिंग ने कहा कि जब 84 के दंगे हुए तो वह सिर्फ 6 साल के थे। उन्होंने कहा कि वह एक सिख परिवार से हैं और गुरु को मानने वाले हैं। उन्हें नहीं लगता कि दंगाइयों से उनका कोई लेना-देना हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि उनके विरोध का राजनीतिकरण किया जा रहा हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह खासतौर पर राजा वडिंग साथ आए हैं, क्योंकि वह पिछले दो साल से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का हत्यारा किसी भी तारीख पर सामने नहीं आता हैं। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग और 13 उम्मीदवारों ने वादा किया है कि अगर वे लोग विधानसभा में पहुंचे, तो वहां अपनी आवाज उठाएंगे।

Latest News