पंजाब डेस्क: अमृतसर पुलिस ने ड्रग्स और हवाला के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गोइंदवाल जेल में बंद अर्शदीप के नेतृत्व में संचालित इस गिरोह को पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के बाद ध्वस्त कर दिया। पंजाब पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और 4.526 किलोग्राम हेरोइन के साथ 8.7 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की।
In a major breakthrough, #Amritsar Commissionerate Police dismantles a well-organised #Narco–#Hawala cartel led by Arshdeep, currently incarcerated at Goindwal Jail. Acting on specific intelligence inputs, police teams arrests six operatives and recovers 4.526 kg of heroin along… pic.twitter.com/bL975X2V5L
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) June 10, 2025
-प्रारंभिक जांच में हुआ बड़ा खुलासा
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अर्शदीप ने अपने साथियों जसप्रीत और करण के साथ मिलकर नशे की खेप की तस्करी और हवाला लेन-देन का बड़ा नेटवर्क संचालित किया। करण ने सीमा पार से ड्रग्स की खेप मंगाकर पंजाब के विभिन्न जिलों में वितरण की जिम्मेदारी संभाली। वहीं, जसप्रीत ने नशे से होने वाली कमाई हवाला चैनलों के जरिए दुबई, यूएई और पाकिस्तान भेजने का काम किया।
-मोबाइल फोन भी हुए बरामद
पुलिस ने जेल के अंदर अर्शदीप के इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनसे उनके अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एक गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि उसने दुबई में एक साल बिताया था, जहां उसने पाकिस्तानी तस्करों के साथ संपर्क स्थापित किया। भारत लौटने के बाद उसने अपने गाँव के पास की अंतरराष्ट्रीय सीमा का फायदा उठाकर ड्रग तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाई।
-पंजाब पुलिस की प्रतिबद्धता
यह गिरफ्तारी पंजाब पुलिस की ड्रग तस्करी और वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। पुलिस ने साफ किया है कि वे समाज को इस घातक समस्या से बचाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही हैं और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाईयां जारी रहेंगी।