नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक भयावह हादसा हुआ है, जिसमें पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। इसके कारण कई यात्री घबराकर ट्रेन से कूद गए। इस अफवाह के बाद दूसरी ट्रेन, कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे 11 लोगों की जान चली गई। वहीं 30-40 यात्री हुए घायल ।
Maharashtra | At least 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side. The passengers have suffered serious injuries. More details awaited. https://t.co/EN1fvJz2j4
— ANI (@ANI) January 22, 2025
रेलवे अधिकारियों के अनुसार
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री जब ट्रेन से कूदे, तो उन्होंने दूसरी ट्रेन के पटरी पर उतरने के बाद चेन खींच दी थी। कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन इन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों में अफवाह फैल गई थी कि ट्रेन में आग लग गई है, जिससे वे ट्रेन के कोचों से बाहर कूद गए। इसके बाद यह बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यह ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई से भुसावल और पचौरा के बीच यात्रा कर रही थी। यह घटना महाराष्ट्र के पराधाड़े गांव के पास हुई। ट्रेन को कुछ काम के कारण कॉशन ऑर्डर (सावधानी के आदेश) मिले थे, जिसके बाद ट्रेन को रोका गया। ट्रेन के ब्रेक लगने पर पहियों से चिंगारियां उठने लगीं। इस बीच, कुछ यात्रियों के बीच अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। अफवाह सुनते ही कई यात्री घबराकर ट्रेन से कूदने लगे।
दूसरी ट्रेन से हुआ बड़ा हादसा
ट्रेन से कूदने वाले यात्रियों की चपेट में दूसरी पटरी से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन यात्री मारे गए। इसके अलावा, अन्य यात्रियों की भी छलांग लगाने के कारण 30 से 40 यात्री घायल हो गए। घायलों को पास के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।