Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेलवे का सख्त आदेश, ट्रेन के शीशे तोड़ने वालों के ख‍िलाफ चुन-चुनकर होगी FIR दर्ज

यूपी डेस्क। महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। प‍िछले द‍िनों अलग-अलग रेलवे स्‍टेशन पर भीड़ की तरफ से ट्रेन में तोड़फोड़ करने, इंजन पर यात्र‍ियों के चढ़ने और कोच के दरवाजे पर बांस से कब्‍जा करने का वीड‍ियो वायरल हुआ था। महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए अलग-अलग स्टेशनों से ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। लेकिन इस भीड़ के कारण कई जगहों पर अव्यवस्था भी फैल रही है। हाल के दिनों में कई रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा ट्रेनों में तोड़फोड़ करने की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें देखा गया कि यात्री ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए, कोच के दरवाजे को बांस से रोक दिया और ट्रेन की खिड़कियों को नुकसान पहुंचाया।

रेलवे सख्त, जांच के आदेश
इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं। तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी पहचान
रेलवे प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद लेने का फैसला किया है। फुटेज के आधार पर जिन लोगों के चेहरे पहचाने जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच के तोड़े थे शीशे 
कुछ दिन पहले बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी भारी भीड़ के कारण हंगामा हो गया। महाकुंभ के लिए यात्रा कर रहे यात्री जब ट्रेन में नहीं चढ़ पाए तो वे गुस्से में आ गए और ट्रेन में तोड़फोड़ करने लगे। गुस्साए यात्रियों ने स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए।

यात्रियों में दहशत, रेलवे ने दिए कार्रवाई के निर्देश
ट्रेन की खिड़कियां टूटने के बाद अंदर बैठे यात्रियों में डर का माहौल बन गया। घटना के वायरल वीडियो में कुछ लोग ट्रेन पर पत्थर फेंकते हुए भी दिखे। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे मंत्रालय ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version