नेशनल डेस्क : राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद ही दोनों अपने हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुए। शुरुआत में यह ट्रिप एक आम रोमांटिक यात्रा की तरह लग रही थी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह खुशियों से भरी यात्रा खून से सनी एक दिल दहला देने वाली साजिश में बदल गई। राजा की अचानक हुई मौत ने सबको हैरान कर दिया और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, एक खौफनाक साजिश सामने आती गई। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
हादसा नहीं, एक साजिश थी हत्या
आपको बता दें कि शुरुआत में राजा रघुवंशी की मौत को एक हादसा या आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की, तो धीरे-धीरे ऐसे सुराग सामने आने लगे जिनसे यह मामला एक सुनियोजित हत्या साबित होता गया। शक की सुई सबसे पहले उसकी पत्नी सोनम की ओर घूमी और आखिरकार वह जांच के घेरे में आ गई।
सोनम की गिरफ्तारी और ट्रांजिट यात्रा
वहीं इस पूरे मामले में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी को UP के गाजीपुर से गिरफ्तार किया और पूरी सुरक्षा के बीच उसे पटना होते हुए शिलॉन्ग लाया गया। यह यात्रा बेहद गोपनीय रखी गई ताकि मीडिया और बाहरी हस्तक्षेप से बचा जा सके। 11 जून को सोनम को शिलॉन्ग की पूर्वी खासी हिल्स जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां चार अन्य आरोपियों के साथ उसकी पूछताछ होगी।
मेडिकल टेस्ट में दिखा डर
9 जून की रात सोनम का मेडिकल टेस्ट गाजीपुर जिला अस्पताल में कराया गया। वहां उसकी हालत देखकर साफ लग रहा था कि वह डरी हुई है और उसे अंदेशा था कि पुलिस की जांच अब उसके गिरेबान तक पहुंच चुकी है। उसकी आंखों में डर और चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।
आधी रात की कॉल से खुला बड़ा राज
इस केस में सबसे बड़ा सुराग 9 जून की रात को मिला जब सोनम ने यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके के एक ढाबे से कॉल की। ढाबा मालिक साहिल यादव के मुताबिक, सोनम बेहद घबराई हुई थी और उसने रोते हुए किसी को फोन किया। इसी कॉल के बाद पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और वह हिरासत में ली गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, हत्या की बात कबूली
इस हत्याकांड में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई – आकाश राजपूत, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और राज कुशवाहा। पुलिस की पूछताछ में चारों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि राजा की हत्या करने के बाद उसका शव शिलॉन्ग के पास एक गहरी खाई में फेंक दिया गया था। यह कबूलनामा केस के सबसे अहम मोड़ों में से एक बन गया।
मास्टरमाइंड कौन – सोनम या राज कुशवाहा?
शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि हत्या की मास्टरमाइंड सोनम है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ में सामने आया कि असली योजना सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने बनाई थी। उसी ने हत्या की पूरी स्क्रिप्ट लिखी, बाकियों को साथ जोड़ा और सोनम के जरिए इसे अंजाम तक पहुंचाया। यह प्रेम और विश्वास के नाम पर किए गए सबसे भयानक विश्वासघातों में से एक बन गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली हत्या की परतें
राजा रघुवंशी की मौत के पीछे की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि राजा के सिर पर धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई। शरीर पर घसीटे जाने के निशान थे, जिससे साफ हुआ कि हत्या के बाद शव को किसी दूसरी जगह फेंका गया था। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि वार करने वाला कोई और नहीं, बल्कि विशाल उर्फ विक्की ठाकुर था।
एक हनीमून, चार हत्यारे, एक मास्टरमाइंड
राजा रघुवंशी की हत्या की यह कहानी एक बार फिर साबित करती है कि इंसान के सबसे करीबी रिश्ते ही कभी-कभी सबसे खतरनाक रूप ले सकते हैं। प्यार, धोखा, लालच और साज़िश के ताने-बाने में बुना गया यह हत्याकांड पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि आंख बंद कर किसी पर भरोसा करना कितना भारी पड़ सकता है।