नेशनल डेस्क : मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव कुमार का आज यानी 18 फरवरी को आखिरी दिन था। बता दें कि राजीव कुमार आखिरी बार मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में भारत के चुनाव आयोग से विदा हुए। वहीं इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी। इसके साथ ही नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार भी वहां मौजूद थे। बता दें कि ज्ञानेश कुमार को 19 फरवरी 2025 से भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
18 फरवरी को रिटायर हो रहे राजीव कुमार
वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति ने सोमवार को नए CEC के लिए फैसला लिया। भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के रूप में ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल किया गया है। बता दें कि ज्ञानेश कुमार मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे, जो मंगलवार, 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं। कानून मंत्रालय ने सोमवार रात नोटिस जारी कर नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की।
#WATCH | Delhi: Rajiv Kumar leaves from Election Commission of India for the last time as the Chief Election Commissioner.
Election Commissioner Gyanesh Kumar has been appointed as the new Chief Election Commissioner of India, with effect from 19th February 2025. pic.twitter.com/KynxzMFTUd
— ANI (@ANI) February 18, 2025
1988 बैच के IAS अधिकारी हैं ज्ञानेश कुमार
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य कर रहे थे और अब उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। वह पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव रहे हैं और 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो गए थे। अपने प्रशासनिक करियर में, उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है और देश की प्रमुख नीतियों में योगदान दिया है।ज्ञानेश कुमार का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 2019 में, जब अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया गया, तो वह गृह मंत्रालय में कश्मीर डिवीजन के संयुक्त सचिव थे। इस समय उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर इस संवेदनशील मुद्दे पर काम किया।