नई दिल्ली : गुरुवार को संसद में केंद्रीय बजट 2025-2026 पर चर्चा हो रही थी।वहीं विपक्षी दलों के द्वाराअमेरिका से वापस भेजे गए भारतीय अप्रवासियों के मुद्दे पर सरकार से जवाब की मांग कर रहा थे। बता दें कि जब गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, तो विपक्षी सांसदों ने इस मामले को जोरशोर से उठाया। इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और सरकार से इस पर जवाब की मांग की। विपक्ष को शांत कराते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरलना ने कहा कि आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बिरला ने यह भी कहा कि यह विदेश नीति से जुड़ा मामला है और यह दूसरे देश का विषय है, लेकिन भारत सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है।
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों से अपील की कि वे प्रश्नकाल को चलने दें और इस पर समय आने पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 12 बजे के बाद आपके विषय पर चर्चा हो सकती है, तब इस मुद्दे पर विस्तार से बात की जाएगी। इसके बावजूद भी जब विपक्षी सांसद नहीं माने तो लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बता दें किराज्यसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।