Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विवादित बयान पर BJP नेता रमेश बिधूड़ी ने मांगी माफी, कहा- मेरा मकसद किसी को…

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ आरोप-प्रत्यारोप की सियासत भी तेज हो चुकी है। इस बीच बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बारे में एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनाएंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसका विरोध भी तेज हो गया।

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की आपत्ति

आपको बता दें कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई। दोनों पार्टियों ने बिधूड़ी की टिप्पणी को महिला विरोधी बताया और इस पर कड़ी निंदा की। कांग्रेस ने तो उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला भी फूंका।

रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी

वहीं अपने द्वारा दिए गए बयान पर विवाद बढ़ने के बाद, बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने  खेद व्यक्त किया और माफी मांगी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स) पर लिखा, “मेरे बयान को कुछ लोग गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं और राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था। अगर किसी को मेरी बात से दुख पहुंचा हो, तो मैं खेद प्रकट करता हूं।”

लालू यादव का पुराना बयान याद दिलाया

वहीं रमेश बिधूड़ी ने यह भी कहा कि उनका बयान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा कही गई एक बात के संदर्भ में था। लालू यादव ने पहले पटना की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाने का वादा किया था। उस समय भी यह बयान विवाद का कारण बना था, लेकिन लालू यादव के मजाकिया अंदाज के कारण वह ज्यादा सुर्खियों में नहीं आया था। हेमा मालिनी ने भी उस बयान को ज्यादा महत्व नहीं दिया था।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया

बता दें कि बीजेपी नेता के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उनकी कड़ी आलोचना की। दोनों दलों ने इसे महिला विरोधी बयान बताते हुए बिधूड़ी की टिप्पणी की निंदा की। कांग्रेस ने इस पर विरोध जताते हुए बिधूड़ी का पुतला जलाया और उनकी माफी की मांग की।

Exit mobile version