Breaking: 2000 के नोट को लेकर RBI ने दिया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली : दो हजार रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार द्वारा दो हजार रुपये के नोट को वापिस लेने के ऐलान के बाद अब तक अब तक 97 फीसदी से ज्यादा नोट वापिस आ चुके हैं। इस संबंधी बड़ी अपडेट सांझा करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने.

नई दिल्ली : दो हजार रुपये के नोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार द्वारा दो हजार रुपये के नोट को वापिस लेने के ऐलान के बाद अब तक अब तक 97 फीसदी से ज्यादा नोट वापिस आ चुके हैं। इस संबंधी बड़ी अपडेट सांझा करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बताया कि मार्केट में मौजूद 2000 के नोटों में इसका 97% से ज्यादा पैसा बैंक के पास लौट गया है। हालांकि आरबीआई ने कहा है आगे भी फिलहाल 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

सितंबर तक का नोट वापिस करने का समय
रिजर्व बैंक और इंडिया की तरफ से 2000 रुपये के नोटों की छपाई 2019 के बाद बंद कर दी गई थी। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने इसी साल मई महीने में इन नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। जिसकेबाद लोगों को बैंक में जमा करवाने के लिए सितंबर तक का समय दिया गया।

नोटबंदी के बाद किए गए थे जारी
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में सरकार द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट जारी किए थे। वहीं मई 2023 को इन्हें वापस लेने का ऐलान कर दिया गया लेकिन रिजर्व बैंक ने 2019 में ही 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी थी।

- विज्ञापन -

Latest News