WPL 2023, RCB vs UP Warriorz, 8th Match: RCB की लगातार चौथी हार, हीली-देविका की शतकीय साझेदारी ने यूपी को 10 विकेटों से दिलाई जीत

WPL2023: वुमेंस प्रीमियर लीग के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला यूपी वॉरियर्स के साथ हो रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी की नजर इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर.

WPL2023: वुमेंस प्रीमियर लीग के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला यूपी वॉरियर्स के साथ हो रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी की नजर इस लीग में अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने तीन मैच खेले हैं जिसमें उसे हार मिली है और अब एक और हार की वजह से टीम की आगे की राह मुश्किल हो सकती है। वहीं यूपी टीम की स्थिति आरसीबी से थोड़ी अच्छी है और इस टीम ने दो में से एक मैच में जीत दर्ज की है। यूपी वॉरियर्स ने टीम में एक बदलाव किया है। शबनम इस्माइल की जगह ग्रेस हैरिस को प्लेइंग-11 में रखा गया है।

पहले खेलते हुए इस टीम ने एलिस पैरी के 52 रन की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 138 रन बनाए। यूपी को जीत के लिए 139 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और देविका वैद्य ने 13 ओवर में 139 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दिया। वहीं आरसीबी की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। हीली इस मैच में 47 गेंदों पर एक छक्का और 18 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर नाबाद रहीं तो वहीं देविका 36 रन पर नाबाद पवेलियन लौटीं। इस हार के बाद आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

Playing-11 of both the teams:-

UP Warriorz: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

Royal Challengers Bangalore: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह।


RCBW 138 (19.3)

UPW 139/0 (13) UP Warriorz won by 10 wkts

PLAYER OF THE MATCH = Alyssa Healy

- विज्ञापन -

Latest News