नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। सभी दल अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार अभियान में जुटे है। इसके साथ ही आरोप- प्रत्यारोप का खेल भी तेजी से बढ़ रहा है। प्रमुख दल भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए दिन-रात एक किए हुए है। इसके साथ ही तमाम छोटी पार्टियां भी प्रचार में लगी हुई है। इसी बीच आज सोमवार को एडीआर ने दिल्ली विधानसभा में चुनाव लड़ रहे सभी 699 उम्मीदवारों का आपाराधिक रिकॉर्ड सामने रखा है। बता दें कि इसमें से 19 प्रतिशत यानी 132 उम्मीदवारों के खिलाफ अपने हलफनामें में आपराधिक मामले दर्ज है। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से …
कितने उम्मीदवारों पर हैं आपराधिक मामले?
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 699 उम्मीदवारों में से 19 फीसदी (132) उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा किया है। इनमें से 81 उम्मीदवारों (12 फीसदी) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पार्टियों के दागी उम्मीदवार
महिला अपराध और हत्या के मामले
रेड अलर्ट विधानसभा सीटें
एडीआर के मुताबिक, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 16 सीटें को रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन सीटों पर तीन या उससे अधिक दागी उम्मीदवार हैं। कुल मिलाकर 23 फीसदी सीटें रेड अलर्ट में हैं।
यह रिपोर्ट दिखाती है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई दागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे हुए हैं। यह चुनावी माहौल को और भी गर्म कर सकता है और मतदाताओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है।