विज्ञापन

‘सिर्फ सरकार नहीं, नया बिहार भी बनाएंगे’, राजद स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव का ऐलान

नेशनल डेस्क: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का 28वां स्थापना दिवस शनिवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को एक बेहतर राज्य बनाना है। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ नारे लगाने से कुछ नहीं होगा,.

- विज्ञापन -

नेशनल डेस्क: पटना में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का 28वां स्थापना दिवस शनिवार को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को एक बेहतर राज्य बनाना है। उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ नारे लगाने से कुछ नहीं होगा, अब बिहार में असली बदलाव लाने के लिए क्रांति की जरूरत है।

लालू जी हमारी ताकत, मुश्किल समय में दिया साथ 

तेजस्वी ने लालू प्रसाद यादव को पार्टी का फिर से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि राजद आज जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से 28 साल पूरे कर चुका है और अब 29वें साल में प्रवेश कर चुका है।तेजस्वी ने क्या कहा, “पार्टी ने आपके प्यार और समर्थन से ये मुकाम हासिल किया है। लालू जी हमेशा हमारी ताकत रहे हैं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के साथ मिलकर हर मुश्किल समय में साथ दिया है।”

चुनाव जीतना मकसद नहीं, बिहार को बनाना है बेहतर राज्य 

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव जीतना या सरकार बनाना ही मकसद नहीं है, बल्कि ऐसा बिहार बनाना है जहां हर व्यक्ति की तरक्की हो। उन्होंने कहा, “अब सिर्फ नारे लगाने से काम नहीं चलेगा। हमें ऐसी क्रांति चाहिए जो सिर्फ बातों में नहीं, काम में दिखे। हमें एक ऐसा बिहार बनाना है जहां सबको समान अवसर मिले- चाहे वह किसान हो, युवा, बुजुर्ग, मजदूर या कोई भी जाति और धर्म का व्यक्ति।”

बिहार को चाहिए नई सोच वाली सरकार

तेजस्वी ने कहा कि बिहार को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सिंचाई और न्याय पर ध्यान दे। उन्होंने युवाओं, किसानों और कमजोर वर्गों से अपील की कि वे मौजूदा सरकार को हटाने और बदलाव लाने के लिए एकजुट हों।उन्होंने कहा, “बदलाव की जरूरत है और ये तभी आएगा जब हम सब मिलकर एकजुट होंगे। राजद एक ऐसी सरकार बनाना चाहती है जो हर वर्ग की भलाई के लिए काम करे।” बता दें कि इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजद स्थापना दिवस के मौके पर तेजस्वी यादव का यह संबोधन पार्टी की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

Latest News