नेशनल डेस्क : मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह आरोपी घटना के करीब 32 घंटे बाद पुलिस के हाथ लगा है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है, यह जानने के लिए कि क्या इस हमले में उसकी कोई भूमिका है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से….
28 पुलिस टीमें मिलीं आरोपी को पकड़ने में
दरअसल, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें मिलकर इस हमलावर की तलाश में लगी थीं। आखिरकार CCTV फुटेज के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आरोपी के पास वही बैग मिला है, जो CCTV में हमलावर के पास देखा गया था।
पूछताछ जारी है…
पुलिस अब इस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह हमले की रात कहां था। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि इस आरोपी को गिरफ्तार करने से पहले पूरी तरह से वेरिफिकेशन किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वही असली अपराधी है।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Mumbai Police bring one person to Bandra Police station for questioning.
Latest Visuals pic.twitter.com/fuJX9WY7W0
— ANI (@ANI) January 17, 2025
संदिग्ध के कपड़े बदलने की जानकारी
पुलिस के मुताबिक, जिस संदिग्ध को पकड़ा गया है, उसके कपड़े बदल चुके हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने कपड़े बदलने का प्रयास किया हो सकता है, ताकि वह पहचान में न आए। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है और इस मामले में किसी निर्दोष व्यक्ति को गलत तरीके से फंसाने का जोखिम नहीं उठाना चाहती।
पहले भी सैफ के घर में घुस चुका है आरोपी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आरोपी पहले भी भेष बदलकर सैफ अली खान के घर में घुस चुका है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कैसे एक हाई सिक्योरिटी बिल्डिंग में घुसने में सफलता पाई और फिर आराम से बाहर निकल गया।
सैफ अली खान पर किया गया था हमला
बता दें कि गुरुवार देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच एक चोर सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। उसने पहले घर की हाउसहेल्पर को घायल किया और उसकी चीख सुनकर सैफ जाग गए। इसके बाद हमलावर ने सैफ अली खान पर धारदार हथियार से 6 बार वार किए। इस हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी दो सर्जरी की गई। फिलहाल, सैफ आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह घटना एक हाई-प्रोफाइल मामला है, और पुलिस पूरी कोशिश कर रही है कि आरोपी को जल्दी से जल्दी सजा मिले। संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद पुलिस मामले की गहरी जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला असली आरोपी ही पकड़ा गया है।